Indore news: अग्रिम कर भुगतान करने का हैं आज अंतिम दिन,आज देर तक खुले रहेंगे कैश काउंटर

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त हर्षिका सिंह एवं राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान गुड्डू ने बताया कि अग्रिम कर जमा करने के अंतिम दिन है, 30 जून तक अग्रिम कर जमा करने पर दी जा ही छूट व ईनामी योजना अंतर्गत अग्रिम संपतिकर जमा करने पर 6.25 प्रतिशत तथा अग्रिम जलकर जमा करने पर में 6 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी। आज अग्रिम कर जमा करने का अंतिम दिन होने से देर तक नगर निगम मुख्यालय एवं जोनल कार्यालय पर राजस्व विभाग के कैश काउंटर करदाताओं की सुविधा के लिए खुले रहेंगे करदाता अपने कर की राशि जमा करा सकते हैं।

महापौर भार्गव एवं आयुक्त सिंह द्वारा अग्रिम कर भुगतान को दृष्टिगत रखते हुए, नागरिको की सुविधा के लिये निगम के समस्त झोनल कार्यालय व निगम मुख्यालय के केश काउण्टर खुले प्रातः 9:00 बजे से खुले रखने के साथ ही करदाताओं के लिए बैठक एवं पेयजल की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही अग्रिम संपतिकर व जलकर जमा करने वालो करदाताओ को लक्की ड्रॉ के माध्यम से आकर्षक इनाम भी दिये जावेगे, जिसके अंतर्गत

अग्रिम संपत्ति कर दाता हेतु पुरस्कार:

प्रथम पुरस्कार 01 इलेक्ट्रॉनिक कार

द्वितीय पुरस्कार 03 इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर

तृतीय पुरस्कार 05 एल ई डी टीवी

प्रत्येक जोन पर 5-5 मिक्सर सहित कुल 95 सांत्वना पुरस्कार

अग्रिम जलकर दाताओं के लिए पुरस्कार

प्रथम पुरस्कार 01 इलेक्ट्रिक स्कूटर

द्वितीय पुरस्कार 02 एल ई डी टीवी

तृतीय पुरस्कार 02 वाशिंग मशीन

प्रत्येक जोन पर 3-3 मिक्सर सहित कुल 57 सांत्वना पुरस्कार

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर के अग्रिम करदाताओं से अपील की है कि वह अपने अग्रिम कर का भुगतान कर छूट के साथ ही आकर्षक इनामी योजना का लाभ प्राप्त कर शहर विकास में सहयोग करें।