श्री खजराना गणेश मंदिर इंदौर में तीन दिवसीय तिल चतुर्थी महोत्सव का आयोजन 31 जनवरी से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर भगवान गणेश के साथ गणेश परिवार का भी स्वर्ण आभूषणों से श्रंगार होगा। मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि इस मौके पर 11,000 तिल गुड़ अजवाइन के लड्डुओं का भोग भगवान गणेश जी को अर्पित किया जाएगा। जिला कलेक्टर और मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनीष सिंह और प्रशासक निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ध्वजा पूजन करेंगे।
— Advertisement —