इंदौर (Indore News) : शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर ) मनीष कपूरिया द्वारा चोरी, लूट/ डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं इन में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर महेश चंद जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महू पुनीत गेहलोत के मार्गदर्शन में SDOP देपालपुर नीलम कनोजे के द्वारा थाना प्रभारी गौतमपुरा भरत सिंह ठाकुर को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया ।
जिसके पालन में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20/09/21 को रतलाम ज्वेलर्स गौतमपुरा की दुकान से अज्ञात चोरों ने 15 जोड़ सोने की कान के टॉप्स( लटकन) वजन 40 ग्राम कीमती करीबन 192000 को चोरी कर ले गए थे । उक्त अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ हेतु एवं चोरी गए मसरुका कि बरामदगी हेतु । एक टीम गठित की गई थी जिसे आज दिनांक 29/09/21 को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ईरानी गेंग के तीन आरोपीयों को जय बीरू ढाबा आगर रोड उज्जैन से चोरी गए 15 जोड़ सोने के कान के टॉप्स(लटकन) वजन 40 ग्राम सहित पकड़ने मैं सफलता प्राप्त की है ।
पकड़े गए आरोपियों के नाम –
1.साजिद पिता रईश उर्फ मलवा उम्र 25 साल निवासी रहमत नगर रतलाम हाल मुकाम ईदगाह रोड झालावाड़ राजस्थान।
2.अली अब्बास पिता सब्बीर हुसैन उम्र 19 साल निवासी ईदगाह रोड जिला झालावाड़ राजस्थान।
3.राशिद पिता सब्बीर हुसैन उम्र 34 साल निवासी ईदगाह रोड जिला झालावाड़ राजस्थान।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर , उनि दीपक कुमार बघेल, सउनि लक्ष्मी नारायण पटेल , आर रमेश, रोबी दीपेंद्र, लतीश, आदित्य की सराहनीय भूमिका रही।