Indore News: लोगों की गाड़ी में लगाता था ये युवक आग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ayushi
Updated on:

इंदौर: घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.07.2021 को थाना मह वेषान्तर्गत भोई मोहल्ला महू पर अज्ञात बदमाश द्वारा दो पहिया मोटरसाईकिल में आग लगाने संबंधी पटना कारित की गयी थी थाना महू पर फरियादी विश्वजीत वर्मा पिता जितेन्द्र वर्मा उम्र 26 साल निवासी 1984 भोई मोहल्ला मह की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 255/2021 धारा 435 भादवि का पंजीबद्ध कर च में लिया गया तथा उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को दी गई।

पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर मनीष कपुरिया पुलिस अधीक्षक पचम) इंदौर महेशचन्द्र जैन के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पुनित गेहलोड अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन थाना प्रभारी दिलीप पुरी के नेतृत्व में थाना महू पुलिस स्टॉफ की टीम गठित कर जनामाजिक तत्वों की पतारसी हेतु आदेशित किया गया।

थाना मह पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के इसी टी वी फुटेज का डाटा एकत्रित किया गया तथा फरियादी विश्वजित उर्फ टायसन से पुराने विवादों के बारे में पूछताछ की गयी तो पता चला की राज मोहल्ले के रहने वाले दिशांत बौहान का फरियादी से कुछ दिनों पूर्व विवाद हो गया था जिसके बारे में तलाश करते पता चला की घटना दिनांक 14:07.2021 से ही दिशांत चौहान घर पर नजर नहीं आया है।

दिशांत को पतारी करार नियापुरा से पकड़ा गया जिसने उक्त यकरण में पुछताछ की गयी जिसने पुछवाद पर बताया की मेरा विश्वजित में विवाद हो गया था इसी बात को लेकन मैने विश्वजित की मोटरसाईकिल बजाज डिस्क क्रमांक MP-09-NX-7462 को प्लास्टिक समतोल से आग लगा दी थी मोहल्ले वाले मुझे पकड़न से इसलिए मैं गाड़ी में आग लगाने के बाद रात्र05.00 बजे मह से खालियर बना गया था। आरोपी दिशांत दिला मनोज चौहान 22 साल निवासी राजमोहल्ला मह को आज दिनांक 30.07.2021 को गिरफ्तार किया और घटना स्थान पर ले जाकर पटना की तस्दीक करावी गयी। आरोपी दिशांत चौहान को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

थाना सह क्षेत्रान्तर्गत हुई इन असमाजिक पटनाओं में आरोपीयों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी दिलीय कुमार पुरी, सनि विजय सिंह यादव, रामचंद्र बारोड प्रसर 42288 दिनेश परिहार और 690 चंद्रशेखर का सराहनीय योगदान रहा है। उक्त टीम को पुलिस अपश्चिम इंदौर द्वारा नगद इनाम से पुकृत करने की घोषणा की गई।