Indore News : सफाई के निरिक्षण पर आयुक्त, क्षेत्रीय दरोगा को दिए ये निर्देश

Share on:

इंदौर(Indore News): शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ ही इंदौर की स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है इसी क्रम में आज आयुक्त पाल द्वारा शहर के विभिन्न कचरा ट्रांसफर स्टेशन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया एवं क्षेत्रीय सीएसआई, दरोगा की बैठक कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर ली गई।

आयुक्त पाल द्वारा प्रातः 8 बजे से जंजीरवाला चौराहे के आगे दबंग दुनिया प्रेस के पास बने कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा देखा गया कि दिवाली के पश्चात भी अभी कितनी मात्रा में कचरा आ रहा है एवं इसके निपटान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। आयुक्त द्वारा निगम के ओपन वाहनों में कचरा संग्रहण तथा कचरे का स्थानांतरण करने के दौरान ओपन वाहनों को ढकने के संबंध में भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए।

आयुक्त पाल द्वारा राजशाही होटल के समीप बने कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया गया, इसके बाद संगम नगर, सिरपुर तालाब के साथ ही शहर के अन्य कचरा ट्रांसफर स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर आयुक्त द्वारा क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई एवं दरोगा की कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर ही बैठक लेते हुए, अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की कार्य सत्र के दौरान किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करने एवं सफाई मित्रों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगाई जा रही दलेल के दौरान किए जा रहे कार्यो की भी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़े – मणिपुर में मच उग्रवादी का आतंक, गोलीबारी में 7 जवानों की मौत

इसके साथ ही फुटपाथ पर लगे लिटरबिन से प्रतिदिन निर्धारित समय पर कचरा संबोधित किया जाए एवं प्रतिदिन सफाई की जाए, साथी फुटपाथ पर राहगीरों की सुविधा हेतु लगाए गए लिटरबिन मैं घर में दुकान का कचरा ना आए इस संबंध में भी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। आयुक्त पाल द्वारा कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर ली गई बैठक के दौरान उद्यान दरोगा को निर्देश दिए कि वह अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले फुटपाथ एवं डिवाइडर की सफाई व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें तथा उत्पात में डिवाइडर पर उगने वाली अनावश्यक झाड़ियों एवं घास को हटाने के भी निर्देश दिए गए।