इंदौर (Indore News ) : शहर इंदौर में संपत्ति संबधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु चोरी मे लिप्त आरोपीयो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर मनीष कपूरिया द्वारा दिये गए हैं । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर नीलम कनोज के निर्देशन में थाना प्रभारी गौतमपुरा भरत सिंह ठाकुर द्वारा टीम गठित कर कार्य मे लगाया था ।
जिन्होने कल दिनांक 11.10.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर सूचना कि तस्दीक करते हमराही बल कि मदद से छड़ौदा रोड पर
75 किलो तांबे का तार व एक मोटर साईकिल बिना नंबर के साथ आरोपीगणों –
1.विष्णु पिता बाबूलाल राठौर उम्र 34 साल निवासी हरिजन मोहल्ला थाना नरवर जिला उज्जैन
2. ईश्वर पिता जगदीश कुशवाहा काछी उम्र 30 साल निवासी हाल मुकाम ग्राम बलेड़ी थाना इंगोरिया जिला उज्जैन
3. दीपक पिता मोहनलाल बरोलिया उमर 21 साल निवासी हरिजन बस्ती थाना नरवर जिला उज्जैन को पकड़ा गया । पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौतमपुरा भरत सिंह ठाकुर उनि दीपक कुमार बघेल, आरक्षक रॉबी, आदित्य, दीपेंद्र, लतीश एवं अमित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।