इंदौर न्यूज़: लगातार गिर रहा है कोरोना संक्रमण का ग्राफ, जानिए बीते दिन का हाल

Ayushi
Published on:

दुनिया में करीब पिछले 1 साल से कोहराम मचाने वाली कोरोना महामारी पर अब काबू पाते हुए दिख रहा है। देश और प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट दर्ज की जा रही है। प्रदेश का सबसे संक्रमित शहर माने जाने वाले इंदौर में भी बीते 8 दिन से नए मिलने वाले मामले में गिरवाट जारी है। बीते दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 347 नए मामले सामने आए, जिस में 4 लोगों की मौत हुई।

इंदौर में बीते 24 घंटे के दौरान 36 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान कोरोना महामारी से कोई मौत नहीं हुई। इंदौर में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 1,198 है। और पिछले 24 घंटे में 43 लोगों ने इस महामारी को मत देकर घर लौटे है। इंदौर में अभी तक इस वायरस से 57,265 लोग संक्रमित हुए है जिसमें 55,143 लोग ने इस महामारी को पूर्ण रूप से मत देकर स्वास्थ हुए है। इंदौर में जनवरी के 22 दिनों के दौरान 2,129पाजीटिव और 51मौतें।