Indore News :7 महीने पहले लापता हुई लड़की को पुलिस ने ढूंढ निकाला, अपचारी लड़का गिरफ्तार

Share on:

इन्दौर( Indore News) : – शहर में महिला संबंधित अपराधो पर अंकुश लगाने एवं गुमशुदा बच्चों की पतारसी कर दस्तयाब करनें के लिए प्रभावी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए थाना किशनगंज द्वारा 7 माह से लापता एक नाबालिग बालिकाओं को महाराष्ट्र से दस्तयाब करने में सफलता मिली है। पुलिस थाना किशनगंज पर फरियादी प्रेम सिंह द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री की गुम होने की रिपोर्ट की थी जिस पर थाना किशनगंज पर अपराध क्रमांक 26/21 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम को अपह्रता बालिका मालेगाँव जिला नासिक महाराष्ट्र में होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मालेगाँव नासिक महाराष्ट्र जाकर दिनांक 12.08.21 को बालिका को दस्तयाब किया जाकर अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना किशनगंज अपह्रत बालिका उम्र 13 साल को मालेगाँव से दिनांक 12.08.21 को दस्तयाब किया जाकर आपचारी बालक के विरूद्ध अपराध धारा 363 366 376(2) एन, 376(2) एफ, 376(3) भादवि व 5 एल/6 पास्को एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज निरी. शशिकांत चैरसिया, उनि. गुलाब सिंह रावत, आर. 1888 रामेश्वर, आर. 4131 सुंदर की सराहनीय योगदान रहा ।