Indore News : कमेंटस को लेकर शादी समारोह में आई युवती ने खुद को किया लहूलुहान

Suruchi
Updated on:

इंदौर(Indore News) : विजय नगर चौराहे पर एक होटल है जिसका नाम है मंगल सिटी इस होटल में सोमवार की रात को शादी का एक कार्यक्रम चल रहा था यह शादी एमआईसी कॉलोनी के एक परिवार द्वारा आयोजित की गई थी । अच्छे भले चल रहे है शादी समारोह में कुछ युवकों ने कमेंट शुरू कर दिए और इसी को लेकर वर् तथा वधू पक्ष में शुरू हो गया विवाद ।

इसी बीच जेबा नाम की युवती में गुस्से में आकर कांच की टेबल पर अपना हाथ दे मारा उसका हाथ पूरी तरह से लहूलुहान हो गया हाथ लहूलुहान होने के बाद शादी समारोह में हंगामा मच गया और मारपीट तक की नौबत आ गई इसके बाद युवती को इलाज के लिए ले जाया गया और उसका मेडिकल भी हुआ । देर रात तक दोनों पक्षों के बीच समझौता वार्ता का दौर भी चला लेकिन अंततः विजय नगर थाने में युवती द्वारा फरदीन, फिरोज, अदनान और शबन के खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया