Indore News : सफाई कर्मियों के लोन प्रकरणो के लिए जल्द होगा निराकरण आयुक्त ने कही ये बात

Share on:

इंदौर। आयुक्त  प्रतिभा पाल द्वारा सीटी बस आफिस में आज रिजनल आफिस केनरा बैंक के अधिकारी  तिवारी,  निधि एवं ब्रांच मैनेजर तथा मध्य प्रदेश ग्रामीण काॅपरेटिव बैंक के प्रतिनिधियो के साथ सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अंतर्गत सफाई मित्रो के उत्थान हेतु सफाई मित्रो को उपकरण उपलब्ध कराने के लिये लोन आवेदन प्रकरणो का निराकरण करने के संबंध में बैठक की गई। बैठक में अपर आयुक्त  संदीप सोनी, एनजीओ प्रतिनिधि, बैंक प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त  पाल द्वारा केनरा बैंक एवं मध्य प्रदेश ग्रामीण काॅपरेटिव बैंक के प्रतिनिधियों से लगभग 27 प्रकरण जिसके अंतर्गत निगम के सफाई मित्र जिनके द्वारा डिसिल्टिंग मशीन व डिसिल्टिंग रिक्क्षा व अन्य उपकरण व वाहन क्रय हेतु लोन के आवेदन विचाराधीन है उनके निराकरण करने हेतु बैंक अधिकारियो से चर्चा कर शीघ्र निराकरण करने हेतु कहा गया।विदित हो कि सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज जनवरी 2021 से अपै्रल 2021 तक लांच किया गया था, इसका मुख्य उददेश्य सिर पर मैला ढोने की प्रथा को खत्म करना तथा सफाई मित्र कर्मचारियो को कार्य के दौरान सुरक्षा व बेहतर संसाधन व उपकरण उपलब्ध कराना था।

निगम द्वारा सीवर क्लीन एवं सेप्टिक टैंक के कार्य में लगे कर्मचारियो का चिंहाकन हेतु निगम द्वारा सर्वे कराया गया और नगरीय प्रशासन व विकास संचालनालय के स्वच्छ भारत मिशन के निर्देशानुसार सैनिटेशन क्षेत्र में कार्य करने वाले सफाई मित्र के उत्थान के लिये सफाई सुरक्षा चैलेंज अंतर्गत नेशनल सफाई कर्मचारी फायनेंस एंड डेवलपमेंट काॅरपोरेशन (एनएसकेएफडीसी) और एमओएचयुए द्वारा रियायत दरों पर लोन सह जागरूकता मेले का आयोजन 18 जनवरी 2021 को किया गया था और प्रेजेटेशन के माध्यम से सुरक्षा के साथ-साथ सफाई व्यवस्था करने के संबंध में जानकारी दी गई तथा सफाई व्यवस्था में उपयोग किये जाने वाले उपकरणो की प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी दी गई थी।

निगम द्वारा समय-समय पर सर्वे कर लगभग 75 सफाई मित्रो को सीवर क्लीनिंग कार्य के लिये अनुबंधित भी किया गया।आयुक्त  पाल द्वारा समस्त झोनल अधिकारियो, उपयंत्रियो व सुपरवाईजर को अपने अधीनस्थ कार्यरत सफाई दरोगा व सफाई मित्रो से डिस्लिटिंग गाडी व डिस्लिटिंग रिक्क्ष्ज्ञा एनएसकेएफडीसी से ऋण प्राप्त कर क्रय करने के संबंध में चर्चा कर संबंधितो को जानकारी देने तथा इच्छुक सफाई मित्रो से आवेदन प्राप्त करने के भी निर्देश दिये गये, उक्त सफाई मित्रो द्वारा लोन लेकर संसाधन व वाहन क्रय करने पर निगम द्वारा सफाई कार्य में अनुबंधित भी किया जावेगा।