Indore News : शहर को सोमवार तक मिल पायेंगे पर्याप्त संख्या में रेमडेसिविर इंजेक्शन : सूत्र

Akanksha
Published on:

कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रभाव के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की ज्यादा कमी सामने आई थी और इन कमी के बीच जरूरतमदों को भी इंजेक्शन नहीं मिल पाये थे.

राज्य शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक़ सोमवार से इंजेक्शनों की अधिकतम संख्या में उपलब्धता संभव हो सकती है, और जल्द ही बड़ी सप्लाई शहर को मिल सकती है.

इसका कारण  कुछ कंपनियों में इंजेक्शन निर्माण की 14 दिन की प्रोसेस आज पूरी हो जाएगी और उसके बाद बड़ी मात्रा में इंजेक्शन आ जाएंगे , सोमवार- मंगलवार तक उम्मीद की इंदौर में इंजेक्शनो की इतनी मारामारी नहीं रहेगी और पर्याप्त संख्या में मिलने लगेंगे.