इंदौर। शहर के धर्मस्थल पर शुक्रवार को पेट्रोल बम फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने 5 युवक और 1 युवती को गिरफ्तार किया है। मामले का मास्टर माइंड लक्की जगदाले को बताया जा रहा है । जिसके साथ जीतू उर्फ बाबा, आयुष, नयन, सत्यम और एक खुशी नामक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
आपको बता दे कि, शुक्रवार रात शहर के मुकेरीपूरा और डीआरपी लाइन के धार्मिक स्थल पर आरोपियों ने बोतल में पेेट्रोल भर कर फेंका था। इस घटना से समाज के लोगों में नाराजगी देखी गई थी। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज कर पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर को ज्ञापन सौपा था। जिसके बाद बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर कमिश्नर ने डीसीपी एक और क्राइम ब्रांच को जांच के निर्देश दिए थे कि जल्दी ही आरोपियों को पकड़ा जाए।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और लगातार सर्चिंग के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।
सीसीटीवी में पेट्रोल बम फेंकते हुए दिए थे दिखाई
धार्मिक स्थल के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों को पेट्रोल बम फेंकते साफ देखा जा रहा था। फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी , वही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर इंदौर शहर काजी ने भी पुलिस कमिशनर से मिलकर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की थी जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने मामले में 5 युवक सहित 1 युवती को गिरफ्तार किया हैं।