Indore News: देर रात खुद को सरेंडर करने पहुंचा था जहरीली शराब का आरोपी, सुबह हुई संदिग्ध हालत में मौत

Ayushi
Published on:

इंदौर के शराब माफिया के राजदार की आज सुबह संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आधी रात को द्वारिकापुरी थाने में सरेंडर करने मुख्य आरोपी विदुर नगर निवासी राहुल तायड़े उर्फ बंटी पहुंचा था। लेकिन सुबह उसकी अचानक मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले को लेकर ये दावा किया है कि वह थाने के बाहर ही था ऐसे में उसको उल्टियां होना शुरू हो गई थी।

कहा जा रहा है कि वह जहर खा कर आया था। उल्टियां होने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाय गया लेकिन वह नहीं बच पाया। उसकी मौत हो गई। बता दे, बंटी वही शख्स है, जिसने इंदौर में सपना और पैराडाइज बार में रॉयल स्टैग ब्रांड के नाम पर जहरीली शराब सप्लाई की थी। फिलहाल इस मामले में मस्ट्रियल जांच के आदेश नहीं हुए हैं। ये मौत पुलिस कस्टडी से बाहर की बताई जा रही है। ऐसे में CCTV कैमरे और गिरफ्तारी से जुड़ी कार्रवाई की छानबीन प्रशासन करा सकता है।

साथ ही ड्यूटी पर तैनात लोगों के बयान भी दर्ज किए जा सकते हैं। फिलहाल इस पर राहुल के परिवार वालों की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों बार में जो जहरीली शराब परोसी गई थी। ऐसे में उसमें सबसे पहले राहुल का नाम सामने आया था। राहुल कई सालों से पप्पू खटीक नाम के शराब तस्कर के संपर्क में था। शहर में पप्पू खटीक शराब ब्लैक करने वाला एक बड़ा तस्कर है। पप्पू के खिलाफ इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई मामले दर्ज हैं।