इंदौर: इंदौर जिले के थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप के सफल संचालन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को जाल सभागृह में रजत जयंती कार्यक्रम “अनंता” का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव कार्यक्रम अध्यक्ष तथा मुरलीधर राव मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला,पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी, विशिष्ट अतिथि रघुनंदन शर्मा, मधु वर्मा तथा थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप की संचालक रजनी भंडारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष मंत्री डॉ यादव ने कहा कि थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप ने 25 सालों से थैलेसीमिया मुक्त इंदौर का निर्माण करने के लिए जो संकल्प लिया है उसे पूरी ईमानदारी से निभाया है। ग्रुप की संचालक भंडारी द्वारा मानव सेवा का मार्ग संपूर्ण प्रदेश को दिखाया गया है और उन्हें आशा है कि वे इसी तरह से आगे आने वाले समय में भी मानव सेवा के कार्य को पूरी तत्परता के साथ करती रहेंगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुरलीधर राव ने कहा कि बिना किसी नाम, प्रसिद्धि एवं सहायता के जनसेवा का यह पुनीत कार्य करना सरल कार्य नहीं रहा होगा लेकिन रजनी भंडारी ने पिछले 25 वर्षों से अपने इस जनसेवा के कार्य को रुकने नहीं दिया। थैलेसीमिया रोग से ग्रसित बच्चों की हर संभव सहायता थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप द्वारा की जाती रही है और आगे भी की जाएगी। थैलेसीमिया रोग के प्रति जन जागरण करना, ब्लड डोनेशन शिविर आयोजित करना तथा बच्चों के लिए केयर सेंटर का आयोजन करना इन सब गतिविधियों का संचालन ग्रुप द्वारा बहुत ही सुव्यवस्थित ढंग से किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे सेवा कार्य करने के लिए मातृ प्रेम चाहिए होता है और यही मातृ प्रेम भंडारी ने इस ग्रुप के संचालन में दिया है।
कार्यक्रम के दौरान थैलेसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप की खुशबू पत्रिका के 13वें अंक का कार्यक्रम अध्यक्ष उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव एवं मुख्य अतिथि मुरलीधर राव द्वारा विमोचन किया गया। इस अवसर पर थैलेसीमिया रोग के इलाज में अपनी सेवाएं दे रहे चिकित्सकों एवं समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। थैलेसीमिया रोग से ग्रसित बच्चों को निशुल्क राशन भी वितरित किया गया।