Indore News: स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान की हुई शुरुआत, मंत्री, सांसद समेत निगमायुक्त ने लगाई झाड़ू

Ayushi
Updated on:

इंदौर (Indore News): आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि वाल्मीकि समाज के आराध्य देव वीर गोगाजी की विगत दिवस गोगा नवमी पर्व होने से आज 1 सितंबर को सफाई मित्रों के अवकाश के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित ना हो इस हेतु आज नगर निगम इंदौर द्वारा स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान चलाया गया जिसकी शुरुआत मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हडिया, कलेक्टर मनीष सिंह, निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे, आईडीए पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व महापौर परिषद सदस्य अश्विनी शुक्ला द्वारा पलासिया चौराहा सेल्फी प्वाइंट से स्वच्छता जनभागीदारी अभियान का झाड़ू लगाकर प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर ओपी गोयल ग्रुप के सदस्यों के साथ ही एक्सिस बैंक एयू बैंक एवं कोटक महिंद्रा बैंक के प्रतिनिधि द्वारा भी पलासिया चौराहा ग्रेटर कैलाश रोड एबी रोड इंडस्ट्रियल हाउस विनोबा नगर रविंद्र नगर पत्रकार कॉलोनी चौराहा व अन्य क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान में झाड़ू लगाकर सफाई की गई।

मंत्री तुलसीराम सिलावट इस अवसर पर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी एवं मध्यप्रदेश शासन की ओर से ले प्रदेश के वाल्मीकि समाज को गोगा नवमी के अवसर पर शुभकामना देता हूं और कहना चाहता हूं कि पूरे वर्ष भर इंदौर के सफाई मित्र लगातार अपने दायित्व का निर्वहन करते हैं, उनके इस कार्य से इंदौर स्वच्छता में चार बार नंबर वन शहर बना है और मैं उम्मीद करता हूं कि पांचवीं बार भी इंदौर स्वच्छता में पंच लगाएगा। इंदौर के जागरूक नागरिक एवं संगठनों व जनप्रतिनिधियों द्वारा आज गोगा नवमी के अवसर पर जब सफाई मित्रों का अवकाश रहता है सभी ने अपने अपने क्षेत्र में मिलकर सफाई अभियान में जन भागीदारी की है।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर के सफाई मित्रों के साथ ही शहर के जागरूक नागरिक और संगठनों मीडिया के सहयोग से हम स्वच्छता अभियान में चार बार नंबर वन शहर बने हैं। उन्होंने कहा कि जब इंदौर के सफाई मित्र इंदौर को साफ करने के लिए लगातार कार्य करते हैं और अगर उनके अवकाश के दौरान हम सभी को मिलकर सफाई अभियान में शामिल होना चाहिए। कलेक्टर एवं आयुक्त द्वारा पलासिया सेल्फी प्वाइंट से स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए पत्रकार कॉलोनी चौराहा, रविंद्र नगर, विनोभा नगर एवं आसपास के अन्य क्षेत्रों में स्वच्छता जन भागीदारी अभियान में झाड़ू लगाकर एवं कचरा उठाकर सहयोग किया गया।

दुकान एवं ठेला के बाहर अनिवार्य रूप से रखे डस्टबिन- कलेक्टर

कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा रविंद्र नगर पत्रकार कॉलोनी चौराहा एवं विनोबा नगर क्षेत्र मैं स्वच्छता अभियान के तहत फुटपाथ पर किनारे ठेले पर डस्टबिन के आसपास कचरा होने पर कलेक्टर श्री सिन्ह द्वारा दुकानदार को समझाए की गई कि वह अनिवार्य रूप से दो डस्टबिन रखें और डस्टबिन में ही गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग डालें। इसके पश्चात रविंद्र नगर में किराना दुकान के बाहर कचरा फैलने पर उन्होंने दुकानदार से कहा कि अपनी दुकान एवं दुकान के परिसर का कचरा डस्टबिन में रखें एवं स्वच्छता अभियान में सहयोग करें।