आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के संबंध में समस्त अप्पर आयुक्त, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी के साथ सुबह 7:30 बजे सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। आयुक्त पाल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अगले सप्ताह से प्रारंभ हो सकता है इसलिए आप सभी अलर्ट रहें एवं सर्वेक्षण की गाइडलाइन एवं प्रोटोकॉल अनुसार कार्य होना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़े – 62 के हुए शिवराज, मोदी ने कहा-डायनेमिक
बैठक में आयुक्त पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022, 7 स्टार रेटिंग, ओडीएफ प्लसप्लस, वाॅटर प्लस के संबंध में गाइड लाइन अनुसार किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए अगले सप्ताह से प्रारंभ होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़े – Ukraine-Russia: रूस को बड़ा झटका, Apple के बाद अब Samsung ने रोकी सेल!
आयुक्त द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की गाइडलाइन एवं प्रोटोकॉल अनुसार व्यवसायिक क्षेत्र में संस्थान व दुकान में अनिवार्य रूप से 2 प्रकार के गीले-सुखे कचरे हेतु डस्टबीन होना, प्रत्येक दुकान व संस्थान से कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में आना सुनिश्चित करना, प्रत्येक वार्ड में कम से कम एक बैक लाईन का जनभागीदारी से ब्युटीफिकेशन का कार्य, किसी भी क्षेत्र में सी एंड डी वेस्ट व मलबा फैला ना मिले, सफाई मित्र अनिवार्य रूप से युनिफार्म में आवे, आॅन साईड गीले कचरे से खाद का निर्माण करना, क्षेत्र में अनिवार्य रूप से स्वीपिंग होना, रात्रिकालीन स्वीपिंग, मेकेनाईज्ड स्वीपिंग, लिटरबीन की धुलाई व मरम्मत कार्य के साथ ही मुख्य रूप से जितने भी झोन के अंतर्गत सीटीपीटी व युरिनल्स आते है वह साफ-सुथरे रहे, पानी, सफाई, प्रकाश की उचित व्यवस्था हो, आवश्यक मरम्मत कार्य पूर्ण हो, गाइड लाईन अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रत्येक झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी की जिम्मेदारी होगी।