Indore News: इंदौर में आयोजित हो रही सनबर्न की शराब पार्टी, क्या प्रशासन ने दे दी अनुमति?

Ayushi
Updated on:

इंदौर में एक तरफ गणेश उत्सव के जुलूस पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है तो वहीं दूसरी और आज 5 सितंबर को बड़े पैमाने पर इंदौर में सनबर्न की शराब पार्टी आयोजित हो रही है। बताया जा रहा है की इंदौर के लसूड़िया छेत्र में राजपाल टोयोटा के पास आज शाम 4 बजे से शराब पार्टी आयोजित होगी। इस पार्टी में आज 700 से अधिक युवक युवतिया शामिल होंगे।

ऐसे में कोरोना गाइडलाइन की अच्छी खासी धज्जियां उड़ेगी। अब बड़ा सवाल ये है कि एक तरफ तो गणेश उत्सव के जुलूस पर पाबंदी तो दूसरी ओर इस शराब पार्टी को केसे मिली प्रशाशन से अनुमति दे दी? इस शराब पार्टी के आयोजन का विरोध हिन्दू संघटन करेगा क्योंकी ऐसी ही पार्टियों से लव जिहाद पनपता है।