Indore News: इंदौर पुलिस की सफलता! चार साल के बालक को परिजनों से मिलवाया

Mohit
Published on:

इंदौर: इंदौर शहर में गुम बालक /बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य मे थाना तुकोगंज टीम के द्वारा गुम बालक बालिकाओं की गुमशुदगी की दस्तयाबी हेतु थाना क्षेत्र मे तथा इन्दौर शहर के अन्य थाना क्षेत्रो मे काफी गंभीरता तथा तत्परता कार्य किया जा रहा था । इसी दौरान थाना तुकोगंज टीम को गुम बालक बालिकाओ की तलाश के दौरान होटल चन्द्रलोक वाली गली काजी की चाल में एक चार साल का रोते हुए भटकते हुए मिला जिससे बातचीत करते उसके द्वारा अपनी माँ का नाम कविता व पिता का नाम दिनेश बताया तथा पते के बारे में कोई जानकारी नही होना बताया बाद त्वरित कार्यवाही की जाकर बालक के परिजनों की तलाश हेतु की गयी तो पता चला कि उक्त बालक के मूल रुप से राजस्थान का रहने वाला है तथा अपनी माँ के साथ अपने मामा के यहाँ लाला के बगीचा इन्दौर में राखी का त्यौहार मनाने आया था। बाद उक्त बालक के परिजनों की तलाश की जाकर उक्त बालक को उसकी माँ व मामा के सुपुर्द किया गया ।

उक्त सराहनीय व उल्लेखनीय कार्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा के निर्देशन में उनकी टीम के कार्यवाहक महिला प्रआर 783 मालती कोदिया की अहम भूमिका रही ।