Indore News: ट्रेनों में फिर शुरू होगी मासिक पास बनाने की शुरूआत

Share on:

इंदौर: ट्रेनों में एक बार फिर मासिक पास बनाने की शुरूआत हो रही है। इस सुविधा के बाद उन लोगों को राहत मिलेगी जो प्रति दिन अपनी नौकरी या व्यापार के कारण विभिन्न शहरों में आना जाना करते है।

इन ट्रेनों में  सुविधा

1. गाड़ी संख्‍या 19341/19342  नागदा बीना नागदा एक्‍सप्रेस  नागदा-मक्‍सी-नागदा के मध्‍य
2. गाड़ी संख्‍या 19345/19346  रतलाम भीलवाड़ा रतलाम एक्‍सप्रेस  रतलाम-चंदेरिया-रतलाम के मध्‍य
3. गाड़ी संख्‍या 09553/09554  नागदा उज्‍जैन नागदा पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन
4. गाड़ी संख्‍या 09517/09518  नागदा उज्‍जैन नागदा पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन
5. गाड़ी संख्‍या 09545/09546  रतलाम नागदा रतलाम पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन
6. गाड़ी संख्‍या 09347/09348  डॉ अम्‍बेडकर नगर रतलाम डॉ अम्‍बेडकर नगर पैसेंजर स्‍पेशल डेमू ट्रेन
7. गाड़ी संख्‍या 09535/09536  डॉ अम्‍बेडकर नगर रतलाम डॉ अम्‍बेडकर नगर पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन
8. गाड़ी संख्‍या 09547/09548  डॉ अम्‍बेडकर नगर रतलाम डॉ अम्‍बेडकर नगर पैसेंजर स्‍पेशल डेमू ट्रेन
9. गाड़ी संख्‍या 09351/09352  उज्‍जैन इंदौर उज्‍जैन पैसेंजर स्‍पेशल मेमू ट्रेन
10. गाड़ी संख्‍या 09353/09354  उज्‍जैन इंदौर उज्‍जैन पैसेंजर स्‍पेशल मेमू ट्रेन
11. गाड़ी संख्‍या 09173/09174  ओंकारेश्‍वर रोड डॉ अम्‍बेडकर नगर ओंकारेश्‍वर रोड पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन
12. गाड़ी संख्‍या 05911/05912  रतलाम यमुना ब्रिज रतलाम पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन रतलाम-चंदेरिया-रतलाम के मध्‍य
13. गाड़ी संख्‍या 05835/05836  मंदसौर उदयपुर मंदसौर पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन (मंदसौर-चित्‍तौड़गढ़-मंदसौर के मध्‍य
14. गाड़ी संख्‍या 05833/05834  मंदसौर कोटा मंदसौर पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन  मंदसौर-चंदेरिया-मंदसौर के मध्‍य
15. गाड़ी संख्‍या 09317              वडोदरा दाहोद पैसेंजर स्‍पेशल मेमू
16. गाड़ी संख्‍या 05831/05832   वड़ोदरा कोटा वडोदरा पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन वडोदरा-कोटा-वडोदरा के मध्‍य