Indore News : 300 सीकर मशीन व 10 टेक्टर मशीन से मच्छर नाशक दवाई का छिड़काव

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा बारिश के दौरान डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु निगम की मलेरिया विभाग की टीम को शहर के विभिन्न स्थानो पर जहाँ जलजमाव होता है ऐसे ग्राउण्ड, नाली, तालाब, नाला के आसपास, ड्रेनेज चेम्बर आदि स्थानो पर लार्वा नाशक दवाई व क्रुड आयल डालेंगे तथा प्रत्येक वार्ड में 3-4 सिकर मशीने दी गई है।

इस प्रकार लगभग 300 सिकर मशीनो के द्वारा प्रत्येक वार्ड, घरों के आसपास, बगीचे, खाली प्लाट, जहाँ पर ज्यादा पेड या छाडिया हो, स्लम एरिया तथा बस्तियों में जहा मच्छर होने की संभावना है वहा पर बडी मात्रा में अभियान चलाकर मच्छर नाशक दवाई का छिड़काव किया जा रहा है।इसी के साथ प्रत्येक झोन में एक-एक के आधार पर 10 टेक्टर उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से कालोनियों की गलियों व खुले क्षेत्र में मच्छर नाशक दवाई के छिडकाव का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जहा पर वर्षा जल जमा होने या पानी रुकता है वहा पर लार्वानाशक दवाई डालने व मच्छरो के रोकथाम हेतु शाम को 40 फांगिग मशीन के माध्यम से धुंआ करने के प्रभारी अधिकारी मलेरिया विभाग को निर्देश दिये गये।आयुक्त सुश्री पाल द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि डंेगू की रोकथाम हेतु शहर में जहा भी पानी का जमाव होता है अथवा पानी रुकता है वहा पर क्रुड आयल डालने के साथ ही स्टोर्स विभाग से क्रुड आयल लेकर पर्याप्त रुप से अपने पास रखेंगे और अगले 07 दिवस तक निरंतर अभियान के रुप में क्रुड आयल डालने के साथ ही मच्छर नाशक दवाई व लार्वा डालने का कार्य सतत रुप से जारी रखेंगे।

आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में निगम मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियो एवं मच्छरो के बचाव हेतु मलेरिया विभाग की टीम द्वारा लार्वानाशक दवाई का सीकर पंप, स्प्रे मशीन व टैक्टर के माध्यम से सिल्वर स्प्रींग, पत्थर मुंडला, टाउनशिप, तलावली चांदा, संगम नगर, जिला न्यायालय, व शहर के अन्य क्षेत्रो में लार्वानाशक दवाईयों का छिडकाव किया गया। इसके साथ ही शहर की अन्य कालोनियों में फांगिग मशीन के माध्यम से धुंआ छोडने का कार्य किया गया तथा आयुक्त द्वारा जहां-जहां जल जमाव होता है उन स्थानो पर कु्रड ऑयल का छिडकाव व सफाई कार्य निरंतर जारी रखने के निर्देश दिये गये।इसके साथ ही मलेरिया विभाग द्वारा आज शहर के समस्त 85 वार्डो में मच्छर नाशक दवाई का छिडकाव किया गया। वार्ड 62 अन्तर्गत जुनी इंदौर मुक्तिधाम के सामने नाले में व श्रद्धानंद मार्ग की खुली नालियों में क्रूड ऑयल का छिड़काव करवाया गया। रुपराम नगर एवं लुनियापुरा खुला नाला व गाड़ी अड्डा ब्रिज के नीचे कुएं में व बोगदे में क्रूड ऑयल का छिड़काव कराया गया, वार्ड 59 नार्थ हरसिद्धी, नंदलालपुरा, रामलक्ष्मण बाजार, वार्ड 84 के प्रमुख स्थानों पर वार्ड 14 अन्तर्गत प्रजापत नगर श्रीकृष्णा स्कूल के पास, वार्ड 82 में गुरुशंकर नगर, वार्ड 08 में नाले मंें, चैथी पल्टन, तंबोली बाखल, वार्ड 10 में छोटी कुम्हारखाडी, बादल का भट्टा, जयहिन्द नगर, मुक्तिधाम नाला, बाणगंगा उज्जैन नाका, वार्ड 13 संगम नगर, एल.आय.सी बिल्डिंग के पास, बारिश का पानी जमा होने से यहा भी क्रुड आयल का छिडकाव कराया गया तथा वार्ड 66 कर्बला पुल के नीचे मलेरिया टीम द्वारा सफाई कार्य किया गया।आयुक्त के निर्देश के क्रम में मलेरिया विभाग द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रो में निरंतर वाहनो से दवाई का छिडकाव व फांगिग मशीन के माध्यम से धुंआ किया जाएगा, जिस वार्ड से सिकर व टेक्टर के माध्यम से दवाई छिडकाव नही होने तथा रुके हुए पानी में क्रुड आयल नही डालने संबंधी जानकारी प्राप्त होने पर उक्त वार्ड/क्षेत्र के दरोगाव सीएसआय के साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी का उत्तरदायित्व माना जाकर इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

नागरिकों से अपील
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि, डेंगू का मच्छर साफ पानी में होता है एवं दिन में काटता है इससे बचाव करे तथा अपने घरों के आसपास, पानी की टंकी, कूलर आदि जगह पर पानी का जल जमाव नही होने देवें।