इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा बारिश के दौरान डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु निगम की मलेरिया विभाग की टीम को शहर के विभिन्न स्थानो पर लार्वानाशक दवाई व मच्छरो के रोकथाम हेतु फांगिग मशीन के माध्यम से धुंआ करने के प्रभारी अधिकारी मलेरिया विभाग को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया व मौसबी बीमारियों के बचाव के लिये पेम्पलेट व अलाउसमेंट के माध्यम से नागरिको को जागरूक भी किया जा रहा है।
इसके साथ ही नगर निगम एवं एनजीओ की टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर क्षेत्रीय रहवासी को एकत्रित कर समझाया गया कि आप सभी स्वच्छता बनाए रखे, अपने घर एवं दुकान के आस पास जल का जमाव न होने दे, जिसके कारण डेंगू , मलेरिया जैसी बिमारी उत्पन्न हो व उन्हें समझाया कि आप अपने घर पर भी साफ सफाई रखे व किसी प्रकार का जल का जमाव न होने दे ओर कोरोना गाईड लाइन का पालन करें। ओर साथ ही सभी रहवासी को शपथ भी दिलाई गई।
आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में निगम मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियो एवं मच्छरो के बचाव हेतु मलेरिया विभाग की टीम व एनजीओ के प्रतिनिधियो द्वारा रहवासियो को घर-घर जाकर समझाईश दी एवं डोर टू डोर कचरा संग्र्रहण वाहनो के साथ रहकर डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसबी बीमारियो के रोकथाम व बचाव हेतु पेम्पलेट बांटे गये और समझाईश दि गई कि अपने घर के आस-पास कही भी पानी जमा न होने दे अपने घर के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्टॉनिक उपकरण, गमले, टायर, कूलर में जल का जमा ना होने दे, क्यांेकि जल जमाव के कारण डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी संक्रमित बीमारियां पनपती है, इसके लिये निगम द्वारा जल जमाव क्षेत्रो में कु्रुड ऑयल का छिडकाव किया गया।
निगम मलेरिया विभाग द्वारा झोन 8 वार्ड 36 प्रिया कुमार काकड़ mr11 रोड, वार्ड 30 महेश बाग नगर, वार्ड समस्त वार्ड में, झोन 7 वार्ड 32 स्कीम नंबर 78, झोन 7 वार्ड 32 स्कीम नंबर 54 एजी सेक्टर, झोन 8 वार्ड 30 संपूर्ण क्षेत्र, वार्ड 35 राहुल गांधी नगर, झोन 7 वार्ड 29 विजय नगर, झोन 8 वार्ड 37 मुमताज बाग कॉलोनी, वार्ड 36 पिपलिया कुमार का काकड, वार्ड 35 संपूर्ण क्षेत्र, झोन 4 वार्ड 17 विजयवर्गीय नगर, वार्ड 11 भागीरथपुरा, भागीरथपुरा पानी की टंकी, साईं मंदिर राफेल बस्ती, पर्सी वाली गली लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन सरस्वती धाम, झोन 4 वार्ड 10 बालगंगा कुंड गार्डन, वार्ड 12 कर्मा नगर, दुर्गा नगर, वाल्मीकि नगर, झोन 14 वार्ड 79 सिलिकॉन सिटी, शिव सिटी, एस एस सिटी, झोन 18 वार्ड 51 इंदिरा एकता नगर स्लम बस्ती, झोन 3 वार्ड 57 डीआरपी लाइन, सबनीस बाग, लोखंडे पुल के आसपास, झोन 14 वार्ड 85, झोन 9 वार्ड 46 पंचम की फेल, झोन 4 वार्ड 13 संगम नगर, 100 फीट रोड, झोन 12 वार्ड 65 जय हिंद नगर स्लम बस्ती, झोन 12 वार्ड 61 सिंधी कॉलोनी एवं रावजी बाजार क्षेत्र, झोन 12 वार्ड 66 माणिकबाग ब्रिज के नीचे एवं अन्य क्षेत्र में, झोन 7 वार्ड 32 टेंपो स्टैंड एवं मार्केट में, झोन 12 वार्ड 62 श्रद्धानंद मार्ग छावनी, झोन 12 वार्ड 66 लालबाग लाइन एवं जयसवाल की चाल स्लम बस्ती, झोन 12 वार्ड 61 राधा गोविंद का बगीचा, झोन 6 वार्ड 25 जनता क्वार्टर, झोन 10 वार्ड 38, 39 बंजारा बस्ती, झोन 3 वार्ड 56 स्नेह लता गंज, झोन 3 वार्ड 58 सदर बाजार क्षेत्र, झोन 9 वार्ड 47 मालवा मिल चौराहा, झोन 6 वार्ड 25 तीन पुलिया चौराहा से पाटनीपुरा चौराहा तक, झोन 6 वार्ड 27 बीमा हॉस्पिटल, झोन 6 वार्ड 26 अटल द्वार से पाटनीपुरा मेन रोड तक व शहर के अन्य क्षेत्रा में जल जमाव वाले क्षेत्रो मेे कु्रड ऑयल का छिडकाव किया गया। इसके साथ ही निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर पांडाल के आसपास के क्षेत्रों में जलजमाव होने पर क्रूड ऑयल का छिड़काव किया गया। निगम द्वारा फांगिग मशीन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में मच्छर नाशक दवाईयों का छिडकाव व फांगिग किया गया।
आयुक्त के निर्देश के क्रम में मलेरिया विभाग द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रो में निरंतर वाहनो से दवाई का छिडकाव व फांगिग मशीन के माध्यम से धुंआ किया जाएगा।