इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के क्रम में मुख्य रुप से शहर में स्थित शराब दुकान अहाते के आसपास गंदगी होने और ओपन यूरिनल होने पर स्पाॅट फाईन करने के निर्देश दिये गये है। आयुक्त पाल के उक्त निर्देश के क्रम में शहर में गंदगी करने एवं कचरा फैलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए निगम द्वारा आज राजीव गांधी चैराहे पर अंग्रेजी शराब की दुकान पर गंदगी करने एवं पानी के पाऊच बेचने पर रुपये 21000 का चालन बनाया गया शराब दुकान के अन्दर से 50 कट्टे पानी के पाउच के जप्त भी किये गये। कार्यवाही के दौरान झोनल अधिकारी बृजमोहन भगोरिया, सीएसआई अबरार भाई सहायक सीएसआई कौशल व ए.आर.ओे मयंक जैन उपस्थित थें।
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 व पर्यावरण की दृष्टि से शहर में अमानक स्तर की पाॅलिथिन थैली का अवैध रुप से क्रय विक्रय करने या उपयोग करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। आयुक्त के निर्देश के क्रम में सी.एस.आय. झोन 18 अनिल सिरसिया सहा. सी.एस.आय राजेश पथरोड द्वारा झोन 2 वार्ड 67 में जोशी मोहल्ला में अग्रवाल किराना पर पॉलीथिन पाए जाने पर रुपये 8000 तथा फॉलोदी किराना पर 5000 का स्पॉट फाइन कर दोनो जगह से लगभग 7 किलों पॉलीथिन जप्त की गई।