Indore News: इंदौर पुलिस को ट्रेनिंग देंगे एसपीजी कमांडो, अपराधियों के लिए होगी मुसीबत

Ayushi
Published on:

इंदौर: शहर के अपराधियों के लिए हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अब इंदौर पुलिस को एसपीजी कमांडो द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। इसको लेकर इंदौर के पलासिया पुलिस कंट्रोल रूम में एसपीजी कमांडो के साथ इंदौर पुलिस के सभी विभागों के प्रमुखों की मीटिंग हुई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगले तीन दिन तक एसपीजी की टीम इंदौर में रहने वाली है।

पुलिस को देंगे ट्रेनिंग –

जानकारी के अनुसार, अगले तीन दिन तक एसपीजी के कमांडो कार्यक्रम के तहत शहर में भी भ्रमण करेंगे। साथ ही इंदौर पुलिस के जवानों को ट्रेनिंग भी देंगे। खास बात ये है कि इस ट्रेनिंग में इस बात पर फोकस होगा कि विपरीत परिस्थितियों में हालात को कैसे संभालना है। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में हुई बैठक में इंदौर पुलिस के सभी बड़े अधिकारी शामिल रहे।

इसको लेकर एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह एसपीजी की यह रुटीन एक्सरसाइज है। केंद्र की तरफ से इन्हें जिस इलाके का दायित्व दिया जाता है, ये वहां पहुंचकर पुलिस को ट्रेनिंग देते हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा सके।

देश के बेहतरीन कमांडो फोर्स है SPG –

देश की बेहतरीन कमांडो फोर्स में एसपीजी सबसे उचे स्थान पर है। बता दे, एसपीजी पर देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा होता है। ऐसे में अत्याधुनिक हथियारों से लैस ये कमांडो दुश्मनों के लिए बेहद खतरनाक माने जाते हैं। बता दे, इंडियन पुलिस सर्विस, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, सेंट्रल इंडस्ट्रियल फोर्स और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स जैसे बलों से एसपीजी के कमांडो को रिक्रूट किया जाता है।