इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से हाल ही में दो टाइगरों की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में ब्लैक और व्हाइट दोनों टाइगर एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो लोगों को काफी ज्यादा लुभा रहा हैं। बता दे, कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में पिछले दिनों ही व्हाइट और ब्लैक टाइगर को एक साथ बाड़े में छोड़ा गया था।
इस दौरान इन दोनों की मस्ती वाली एक वीडियो सामने आई है। ये वीडियो लोगों को खूब लुभा रही हैं। जानकारी के अनुसार इन टाइगरों को ओडिशा से लाया गया था। लेकिन अभी पिछले दिनों ब्लैक टाइगर को ओडिशा के नंदन कानन जू से लाया गया था। दरअसल, विश्व बाघ दिवस के मौके पर उसे पिंजरे से बाड़े में छोड़ा गया था।
इसके अलावा बताया गया है कि इंदौर में पहले से ही यलो और व्हाइट टाइगर थे लेकिन अब इंदौर में ब्लैक टाइगर के आने से तीनों रंग के टाइगर का कुनबा पूरा हो चुका है। बता दे, जू प्रबंधन द्वारा नया प्रयोग करते हुए ब्लैक टाइगर और व्हाइट टाइगर को एक ही बाड़े में छोड़ दिया। ऐसे में हाल ही में दोनों की लड़ाई और चहल कदमी दर्शकों को खूब लुभा रही है। व्हाइट मादा और ब्लैक नर टाइगर है, दोनों के साथ रहने से जू प्रबंधन को आने वाले समय में अच्छे प्रतिसाद की उम्मीद है।