इंदौर: दिगंबर जैन समाज के पर्युषण पर्व के अंतर्गत आज धूप दशमी के पावन अवसर पर जिनालयों में आकर्षक मंडल विधान रचना की गई. इसकी जानकारी देते हुए प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि “दस लक्षण धर्म को प्रतिपादित करते हुए दिगंबर जैन लष्करी मंदिर गोरा कुंड पर संजय पापड़ीवाल द्वारा रचित 10 लक्षण मंडल विधान में कोविड-19 वैक्सीन की रचना धार्मिक तरीके से की गई है.”
उन्होंने आगे बताया कि, “वैक्सीन की 10 यूनिट 10 धर्म के रूप में सोलह कारण भावना मास्क के रूप में तीन रत्नत्रय वैक्सिंग से निकल रही. 3 बुंदोके रूप में 24 तीर्थंकर सितारों के रूप में और आत्मा दीपक की लौ के रूप में दर्शाई गई है. मोक्ष सिद्ध शिला को दर्शाया गया है.”