इंदौर: शहर के रेलवे स्टेशन को जल्द नया रूप देने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस तरह भोपाल के हबीबगंज स्टेशन को री-डेवलप कर नया रूप दिया गया है ठीक उस ही तरह इंदौर के रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा। क्योंकि भोपाल के हबीबगंज स्टेशन में पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। ऐसे में अब इंदौर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट के लिए रूपरेखा बनाई जा रही है।
लेकिन कहा जा रहा है कि हबीबगंज स्टेशन में काफी खुली जगह मिली थी लेकिन इंदौर में जगह की कमी है इस वजह से जरूरत के हिसाब से सबकुछ तैयार किया जाएगा। दरअसल, पैसेंजर के आवागमन को देखते हुए इस प्रकार के प्रोजेक्ट तैयार किए जाते हैं। इसकी जानकारी उज्जैन पहुंचे रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनीत कुमार गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया है कि अभी यात्रियों की संख्या उज्जैन में इस अनुमान से नहीं है कि इस प्रकार के प्रोजक्ट को लेकर तैयारी की जा सके।