Indore News: छुक-छुक करती हेरिटेज ट्रेन में बैठ कर निहारे मालवा की खूबसूरत वादियां, शुरू हुआ सफर

Ayushi
Published on:

इंदौर के महू में स्थित पाताल पानी का मजा अब आप भी हेरिटेज ट्रेन से ले सकते हैं। हाल ही में छुक-छुक करती हेरिटेज ट्रेन शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जैसे ही इस ट्रेन की शुरुआत हुई वैसे ही लोग घूमने के लिए परिवार सहित महू पहुंच गए। मौसम सुहाना होने की वजह से लोगों ने बड़ी संख्या में हेरिटेज ट्रेन में सफर का लुत्फ लियाहै।

इंदौर और आसपास के जिलों से आए सैलानियों ने ट्रेन में बैठे-बैठे ही पातालपानी झरने की खूबसूरती को करीब से निहारा, जिससे वे रोमांचित हो उठे है। जानकारी के मुताबिक, इस हेरिटेज ट्रेन के विस्टाडोम कोच को सी-1, सी-2 जबकि नॉन एसी कोच को डी-1, 2, 3 नाम दिया गया है।

वहीं इसमें एसी चेयर कार का किराया 265 रुपए है, जबकि नॉन एसी चेयर कार का किराया 20 रुपए प्रति टिकट है। हैरीटेज ट्रेन डेली सुबह 11.05 बजे महू स्टेशन से रवाना होती है और 01.05 बजे कालाकुंड पहुंचती है। फिर कालाकुंड से शाम 03.34 बजे रवाना होकर शाम 04.30 बजे महू पहुंचती है।

बता दे, रेलवे ने 145 साल से ज्यादा पुराने पातालपानी-कालाकुंड मीटर गेज ट्रेन के ट्रैक को हेरिटेज रूट के रूप में संवारा है। ऐसे में महू से कालाकुंड के बीच स्टेशनों के साथ ही ब्रिज और पुरानी सुरंग को भी नया रूप दिया गया है। आप देख सकते है इस ट्रेन से प्राकृतिक और ऐतिहासिक नजारों को निहारने का मौका लोगों को मिल रहा है।