Indore News: राष्ट्रसंत पूज्य डॉ वसंतविजयजी की निश्रा में श्रीकुबेर महालक्ष्मी 108 जोड़ेयुक्त महापूजन सम्पन्न

Share on:

इंदौर| श्री पार्श्व पद्मावती के परम उपासक, भैरव देव के सिद्धसाधक, श्री कृष्णगिरी शक्ति पीठाधिपति, राष्ट्रसंत, मंत्र शिरोमणि, यतिवर्य, विद्यासागर, सर्वधर्म दिवाकर परम् पूज्य गुरुदेव डॉ. वसंत विजय जी म.सा. के सान्निध्य में यहां के बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में धनतेरस के शुभ मौके पर मंगलवार को पहली बार श्रीकुबेर महालक्ष्मी 108 जोड़ेयुक्त महापूजन किया गया। श्री कृष्णगिरि पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ भक्त मंडल इंदौर (Indore) के तत्वावधान दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से इस महाधार्मिक आयोजन में कुबेर देव व महालक्ष्मी माता के अलौकिक मंत्रों की गूंज पूज्य गुरुदेव श्रीजी के मुखारविंद से हुई। कुबेर लक्ष्मी महापूजन अति विशिष्ट अनुष्ठान में कुबेरजी को हरे कुमकुम से पूजन व लक्ष्मीजी को पीले कुमकुम से पूजन किया गया। आयोजन से जुड़े अभय बागरेचा ने बताया कि इन अतिदिव्य धार्मिक आयोजन को भारत में व विश्व भर में घर बैठे संतश्रीजी के अधिकृत यू-ट्यूब चैनल थॉट योगा पर सीधा प्रसारण किया गया।

सर्व कामनाओं को पूर्ण करने वाले लक्ष्मी कवच पाठ करने से मां सदा कृपा बरसाती है…

राष्ट्रसंत डॉ वसन्तविजय जी म.सा. ने कहा कि कुबेर-लक्ष्मीजी का दिवस विशेष पूजन के माध्यम से हमेशा के लिए बुलाने यानी लक्ष्मी को स्थिर रखने के लिए विशेष अनुष्ठान किया गया। भक्ति, पूजा से पहले लक्ष्मी कवच पाठ, श्री सूक्त पाठ किये गए। पूज्य गुरुदेव ने कहा कि विश्व में मां लक्ष्मीजी के उपासक तो बहुत है, लेकिन हमने यहां लक्ष्मी कवच पाठ किया है जो कहीं भी कोई नहीं करते। इस कवच पाठ के पूर्ण होने से व्यक्ति की तो हमेशा के लिए समृद्धि के द्वार हमेशा के लिए खुल जाते हैं। डॉ वसन्तविजय जी म.सा. यह भी बोले कि मन में किसी प्रकार का कपट, छल नहीं सभी के प्रति अच्छे भाव के साथ लक्ष्मी के रक्षा कवच पूर्ण होने से वह हम पर सदा कृपा बरसाएगी। सर्व कामनाओं को पूर्ण करने वाला यह लक्ष्मी कवच अपने आप में दुर्लभ है।

विराजित महामूर्तियों का हुआ महापूजन..

आयोजन से जुड़े अभय बागरेचा ने बताया कि मंच पर विराजित महालक्ष्मीजी और कुबेरजी की मूर्तियों का महापूजन संतश्रीजी की निश्रा में किया गया। कुबेरजी की पूजा अशोक सोलंकी- रतलाम और महालक्ष्मीजी की पूजा हेमन्त भाई मनीषा बेन शाह-अहमदाबाद ने किया। इस मौके कुबेरजी को 108 विभिन्न प्रकार के अचार भी अर्पित किए गए।

इन अतिथियों ने की शिरकत..

कार्यक्रम में जिन अतिथियों ने शिरकत की उनमें सेंट्रल जेल इंदौर अधीक्षक अलका सोनकर, सिनीयर सिविल जज श्रीकृष्ण डागलिया, विधि डागलिया, विधायक आकाश विजयवर्गीय, पूर्व मेयर कृष्ण मुरारी मौर्य आदि ने इस अतिदिव्य धार्मिक-आध्यात्मिक कार्यक्रम में शिरकत की।