इंदौर : शहर में रतलाम कोठी के पास स्थित फेडरल बैंक में गोली चलने की खबर सामने आ रही है, जिसमे तीन लोग गंभीर हुए है जिसमें से 2 लोगों को एम बाय अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी देते हुए संयोगितागंज सीएसपी ने बताया कि बैंक का गार्ड राजभान सिंह ने गोली चलाई है पुलिस का कहना है कि गार्ड और दीपक पाटिल, अशोक पाटिल और संदीप सोलंकी में किसी बात को लेकर तत्कालिक विवाद हुआ इसी दौरान गार्ड राजभान ने गोली चला दी जिससे दीपक अशोक और संदीप घायल हो गए।
सीएसपी ने बताया कि बैंक के पास एक गुमटी है जहां पर यह तीनों आकर रोजाना खड़े होते हैं। आज भी आकर वहां पर खड़े हुए गार्ड ने मना किया यहां पर रोज क्यों खड़े होते हो इसी बात को लेकर गार्ड राजभान और घायलों में विवाद हुआ और पुलिस ने बताया कि गार्ड ने जमीन पर गोली चलाई थी डराने के लिए।