Indore News : शिवराज ने प्रवक्ताओं को सौंपी जवाबदारी, अब अफसर सरकार के काम नहीं बता पाएंगे

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore News) : नगर प्रतिनिधि कई बार जिले के अफसर सरकार के विकास बताने को लेकर श्रेय लेने की कोशिश करते हैं। अब ऐसे अफसरों पर नकेल कसी जाएगी। अफसरों की बजाय वो काम अब भाजपा के प्रवक्ता करेंगे। भाजपा के प्रवक्ताओं की बैठक कल भोपाल में हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा मौजूद थे। सोशल मीडिया पर जिस तरीके से मध्यप्रदेश में कांग्रेस हावी होती जा रही है, उसको देखकर सरकार और संगठन दोनों चिंतित हैं। प्रवक्ताओं के अलावा अब और कोई नेता किसी भी चैनल पर बोलने के लिए नहीं जाएगा। ये मीडिया प्रभारी तय करेंगे।

अंग्रेजी के लिए दिव्या गुप्ता और नेहा बग्गा को कहा गया है। प्रवक्ताओं को पूरी तैयारी करने के बाद ही बयान देने के लिए कहा है। केंद्र और भाजपा से जिले में आने वाले नेता, प्रवक्ताओं के जरिये ही मीडिया से बात करेंगे। शिवराज ने कल मीटिंग के बाद सभी प्रवक्ताओं और मीडिया पेनेलिस्ट को वल्लभ भवन बुलाया। जनसंपर्क विभाग के अफसरों को बुलाया। चाय-नाश्ता कराने के साथ ही शिवराज ने सभी प्रवक्ताओं को अपनी तैयारी करने के लिए कहा है। जल्द ही भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में डिनर होगा। कांग्रेस के आरोपों का तथ्यात्मक तरीके से जवाब दिया जाएगा। अभी तक ऐसा होता था कि कई बार अफसर महत्वपूर्ण विकास कार्यों की योजनाओं की जानकारी मीडिया को देकर श्रेय लेते थे। अब ऐसा नहीं चल पाएगा।