Indore News: इंदिरा गांधी की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन, शामिल होंगे ये नेता

Mohit
Updated on:

इंदौर (Indore): 19 नवम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती (Indira Gandhi Jayanti) पर शहर काँग्रेस (Congress) द्वारा कार्यालय गाँधी भवन के नीचे एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि इंदिरा की जयंती पर आज जो देश की हालत है, और जिस तरह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान किया जा रहा है, आज़ादी का अपमान किया जा रहा है, देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों का अपमान किया जा रहा है, उस पर विचार करने के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे प्रमुख विषय जब इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश के निर्माण किया था, तोह जीत के बाद उनका पहला वक्तव्य था कि यह जीत भारत की वीर जवानों सेना को समर्पित है, इसका श्रेय भारत के सेना को जाता है, लेकिन भाजपा सर्जिकल स्ट्राईक को भी अपने खाते में डालकर देश की जनता को भ्रमित कर रही है।।

ये भी पढ़े – MP News: कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला

संगोष्ठी में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, प्रभारी विजय लक्ष्मी साधौ, रवि जोशी , जीतु पटवारी, संजय शुक्ला, विशाल पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।।।

संगोष्ठी के पश्चात शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का जन्मदिन गाँधी भवन काँग्रेस कार्यालय के ऊपर हाल में मनाया जावेगा। इसके लिए सभी काँग्रेस जनों को आमंत्रित किया गया है।।।