Indore News: प्रमुख कंपनियों पर लागू बी.आर.एस.आर अंतर्राष्ट्रीय मानक पर आयोजित हुआ सेमिनार

Share on:

इंदौर। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ( ICAI) की इंदौर शाखा के द्वारा BRSR बी.आर.एस.आर ( बिजनेस रिस्पांसिबिलिटी एवं सस्टेनेबिलिटी स्टैंडर्ड ) पर सेमिनार का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का संचालन सीए अतिशय खासगीवाला एवं सीए अमितेश जैन ने किया I मुख्य वक्ता के तौर पर सीए गौतम जैन को आमंत्रित किया गया था एवं उनका स्वागत सीए तोतला जी द्वारा किया गयाI

सीए गौतम जैन ने बताया कि यह बी.आर. एस. आर अंतर्राष्ट्रीय ESG ( पर्यावरण सामाजिक एवं पारदर्शी संचालन ) मानकों को ध्यान में रखते हुए भारत की प्रमुख 1,000 कंपनियों पर वित्त वर्ष 2022 – 23 से लागू किया गया है l आने वाले समय में यह सभी कंपनियों पर लागू कर दिया जाएगा, जिसकी तैयारियां प्रमुख कंपनियों द्वारा चालू कर दी गई है l प्रमुख कंपनियों के ऑडिटर द्वारा सीए सत्यापित बी.आर.एस.आर रिपोर्ट की मांग की जा रही है.

इस रिपोर्टिंग से पर्यावरण, सामाजिक एवं व्यवसायिक पारदर्शिता को बहुत फायदा मिलेगा lइससे विदेशी निवेशकों का भारतीय कंपनियों पर भरोसा बढ़ेगा। कंपनियों का फोकस इको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स बनाने की ओर होगा। कंपनियों ने पर्यावरण के लिए क्या कदम उठाए हैं इसका ब्यौरा उन्हें अपनी वार्षिक एनुअल रिपोर्ट मे देना रहेगा।

Also Read: MPPSC News: मुख्यमंत्री शिवराज का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए आयु सीमा में तीन साल की बढ़ोतरी

सीए गौतम जैन ने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय इन्वेस्टर एवं बैंक इन मानकों पर अमल करने वाली कंपनियों को सस्ती पूंजी मुहैया प्रदान कर रही हैl हाल ही में टाटा पावर नने सस्टेनेबिलिटी लोन सस्ती दरों पर प्राप्त किया साथ ही आने वाला समय मे बी आर एस आर कंप्लायंस कंपनीज के लिए के लिए कई प्रकार के फाइनैंशल बेनिफिट् लाएगा। विकसित देशों की श्रेणी की ओर तेजी से अग्रसर भारत सरकार एवं सेबी ने समय रहते बी आर एस आर कंपनियों पर लागू कर दियाl