Indore News: सिंधिया ने रेसीडेंसी में पत्रकारों से की चर्चा, जन आशिर्वाद यात्रा को लेकर कही ये बात

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore News) – केंद्रीय नागरीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेसीडेंसी में पत्रकारों चर्चा करते हुए कहा कि , जन आशिर्वाद यात्रा को लेकर में अपने आप को सोभग्यशाली समझता हूं जो यहा माँ अहिल्या की नगरी से शुरू करने का मौका मिला, ये जनता के समक्ष हमारा संदेश पहुचने का उद्देश्य है। इसके कारण है कि अगर हम अपना लक्ष्य जान सेवा का मानते है तो जनता से सतत संपर्क हमारा दायित्व है । साथ ही एक दो माह में जो घटित हुआ है प्रधानमंत्री जी अपने मंत्रिमंडल का परिचय दे रहे थे तो विपक्ष ने परिचय नही होने दिया ये भारत के सामाजिक गुलदस्ते को शामिल किया महिलाएं, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, युवा नोजवाव सभी को शामिल किया पर विपक्ष नही चाहता था कि दर्श के सामने परिचय हो। विपक्ष ने सेक्रेटरी जनरल के सामने अभद्रता आसान पर सामग्री फेंकी तो यह निर्णय लिया कि अब जनता के बीच जाया जाए।

5 जिलों में जन आशिर्वाद यात्रा निकाली जा रही उसी के तहत इंदौर में भी आज यात्रा की जा रही है ,इंडोर से पुराना नाता है ताई के साथ मिलकर इंदौर को कई सौगाते दिलाई। आज नागरिक विमान का दायित्व मुझे मिला है। कोरोना में ये क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ पूरी दुनिया मे पर हम संकल्पित है कि फिर बेहतर हो अब यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है 2025 तक 100 नए हवाई अड्डे जिसमे 59 स्थापिट कर चुके है। 1000 नए रूट पर हवाई सेवा शुरू की जा रही है । कई ऐसे स्थान पर हवाई सेवा शुरू की जो सोचा तक नही गया 7 साल में हवाई सेवा का 61 नए हवाई अड्डे बने जो 70 साल में नही हया।

प्रदेश के 4 हवाई अड्डे है उसमें भोपाल ने 230 करोड़ की लागत से हवाई अड्डा रनवे का विस्तार और अब एटीसी टॉवर बन रहा है ,फायर स्टेशन बन रहा है । 2024 तक यह सब पूर्ण होगा इंदौर में 215 करोड़ का टर्मिनल बिल्डिंग 63 करोड़ की। लागत से नई एप्रन तैयार होगा 80 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है 777 विमान भी आये तो इसके लिए विस्तार किया जाएगा। उसके लिए डबल रनवे के साथ बनाया जाएगा इसके लिए प्रधानमंत्री जी से निवेदन किया है।