Indore News : अजा-जजा के युवाओं को मिलेगी PSC की फ्री ट्रेनिंग

Shivani Rathore
Published on:

 इंदौर (Indore News) : इंदौर में संचालित शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परिक्षाओं का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिये 2019 की मुख्य परीक्षा एवं 2020 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुये युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये गये है। मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार का एवं प्रारंभिक परीक्षा में शामिल युवाओं को मुख्य परीक्षा ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जायेगा।

शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र की प्राचार्य श्रीमती अलका भार्गव ने बताया कि पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित निर्धारित प्रपत्रों में आवश्यक दस्तावेजो सहित व्यक्तिगत रूप से अथवा ईमेल [email protected] पर आवेदन जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर के दूरभाष क्रमांक 0731-2920465 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि के पश्चात 3 सप्ताह के भीतर अभ्यर्थी अपने आवेदन कार्यालय समय संस्था में जमा कर सकते है। उल्लेखनीय है कि, अभ्यर्थी केवल उक्त परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के पश्चात ही आवेदन के पात्र होंगे। प्रशिक्षण प्रारंभ होने की सूचना संस्था द्वारा पृथक से जारी की जायेगी।