Indore News : स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार पांच बार देश का नंबर वन स्वच्छ शहर बनाने में सहयोगी इंदौर शहर के सफाई मित्रो व कर्मचारियो के सम्मान में इंदौर बारबर एसोसिएशन द्वारा सेन चौराहा चाणक्यपुरी चौराहे के पास सफाई मित्रों का सम्मान समारोह एवं निशुल्क सलून कार्य करने का आयोजन रखा गया! आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सेवा सम्मान समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर इंदौर बारबर एसोसिएशन द्वारा देश में इंदौर शहर के स्वच्छता का परचम लहराने वाले सफाई मित्रो के सेवा सम्मान हेतु सेलून सेवा दी गई।
इस अवसर पर इंदौर बारबर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सेन राम जी, दिलीप सेन, शैलेंद्र सिंह शैलू, जितेंद्र वर्मा राम अवतार सिंह मनीष परमार परमानंद सेन, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय, सेलून संचालकगण, सेन बंधुगण व सफाई मित्र उपस्थिति थे। इस अवसर पर इंदौर बारबर एसोसिएशन द्वारा आयुक्त पाल का नागरिक अभिनंदन करते हुए प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया तथा निगम के सफाई कर्मियों को निशुल्क सैलून सेवा प्रदान कर सम्मान किया गया।
स्वच्छता सर्वेक्षण में तैयारी से पहली बार नंबर वन शहर बनते हैं किंतु शहर के नागरिकों के सहयोग से 5 बार लगातार स्वच्छता में इंदौर नंबर वन बना है– आयुक्त
Also Read – एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एमपी के 9000 दूरदराज के गांवों तक पहुंचाई बैंकिंग सेवाएं
आयुक्त प्रतिभा पाल ने इस अवसर पर कहा कि इंदौर के सफाई मित्रों के साथ ही जागरूक नागरिकों के सहयोग का परिणाम है इंदौर स्वच्छता में 5 बार नंबर वन स्वच्छ शहर बना है और इंदौर के नागरिकों द्वारा एवं विभिन्न संगठनों द्वारा सफाई मित्रों का सम्मान किया जा रहा है। विगत दिवस मैं दिल्ली प्रवास पर थी वहां मैंने किसी से चर्चा में बताया कि इंदौर के बारबर एसोसिएशन द्वारा सफाई मित्रों का सलून सेवा सम्मान किया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि इंदौर में यह सफाई मित्रों का सम्मान क्यों किया जा रहा है।
इस पर आयुक्त ने कहा कि कोई भी शहर पहली बार तैयारी करके स्वच्छता में नंबर वन आता है किंतु शहर के जागरूक नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों के सहयोग से इंदौर शहर पांचवी बार लगातार स्वच्छता में नंबर वन शहर आया है। इंदौर के नागरिकों का सकारात्मक विचार और इंदौर नागरिकों का सफाई के प्रति जो सहयोग है उसको देखते हुए इंदौर के नागरिक एवं संगठन सफाई मित्रों का अपने स्तर पर सम्मान करते हैं।
क्योंकि कोविड-19 के दौरान किसी भी अस्पताल एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर किसी भी सफाई मित्र ने यह नहीं कहा कि वह यहां पर सफाई का कार्य नहीं करेंगे बल्कि सफाई मित्रों ने कोविड-19 मैं भी पूरी ईमानदारी और लगन से कार्य किया है उसी का परिणाम है कि इंदौर के विभिन्न संगठनों द्वारा सफाई मित्रों का लगातार सम्मान एवं स्वागत किया जा रहा है।
आयुक्त पाल ने कहा कि इंदौर के बारबर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा यह अनूठी पहल करते हुए सफाई मित्रों का सैलून सेवा सम्मान किया जा रहा है जिसमें सफाई मित्रों की हेयर कटिंग, सेविंग सेवा प्रदान की जा रही है। इस पर आयुक्त द्वारा सेन समाज द्वारा किए गए सफाई मित्रों के सेलून सेवा सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया।