Indore News: राशन माफ़ियाओं के विरुद्ध कार्रवाई में की गई 25 लाख रुपये की वसूली

Rishabh
Published on:

इंदौर 12 मार्च 2021: कलेक्टर मनीष सिंह के मार्गदर्शन में इंदौर में राशन माफ़ियाओं पर प्रभावी कार्रवाई की गई थी। इनके द्वारा हड़पे गए राशन के संबंध में राजस्व प्रशासन द्वारा अब वसूली प्रकरण क़ायम कर कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में आज दवे परिवार के आरोपियों और इनके एसोसिएट से 25 लाख रुपये की राशि शासन के खाते में जमा कराई गई है। संयुक्त कलेक्टर प्रतुल सिन्हा ने बताया है कि यह कार्रवाई सतत् जारी रहेगी।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा वसूली के लिए जारी किए गए नोटिस पर राशन माफ़ियाओं द्वारा उच्च न्यायालय से भी स्थगन प्राप्त करने की कोशिश की गई थी, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। नायब तहसीलदार प्रिती भीसे और दिनेश सोनरतिया के द्वारा वसूली की कार्रवाई की गई।