Indore News : मंत्री द्वारा कनाडिया रोड पर रुपए 30 लाख की लागत से रोड किनारे की लाइटिंग का शुभारंभ

Suruchi
Published on:

सिटी इंजीनियर विद्युत  राकेश अखंड ने बताया कि निगम द्वारा शहर में किए जा रहे विकास कार्यों के तहत आज मंत्री  तुलसीराम सिलावट द्वारा आज कनाडिया रोड पर बाईपास के पास करुणा सागर के सामने शिव मंदिर के पास 30 लाख की लागत से Street लाइटिंग का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर  कमल पटेल,  प्रकाश गिरधर,  दिलीप ठाकुर,  संजय शर्मा,  कान्हा ठाकुर, श्रीमती गुड्डी बाई,  पप्पू शर्मा व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

मंत्री  सिलावट ने बताया कि कनाडिया क्षेत्र में लंबे समय से प्रकाश व्यवस्था हेतु सेंटर लाइटिंग की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही थी, रात्रि के दौरान इस मार्ग पर अंधेरे की वजह से दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती थी इसको दृष्टिगत रखते हुए आज कनाडिया में बाईपास के पास करुणासागर के सामने शिव मंदिर के पास रुपए 30 लाख की लागत से Street लाइटिंग के कार्य का शुभारंभ किया गया है जिसके तहत 130 पोल पर 140 से अधिक (90 व्हाट) कि एलइडी फिटिंग एवं तीन पैनल लगाकर 5 किलोमीटर से अधिक के मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर मंत्री  सिलावट द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों बधाई दी गई।