राजेश बिडकर
इंदौर: ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के संस्थापक राजेश बिडकर, प्रवीण वाडेकर अनिल यादव ,मनोज प्रजापत, वैभव कर्णिक, ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश के बाद इंदौर परिवहन विभाग और यातायात विभाग में चलानी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों ऑटो रिक्शा कोर्ट पहुंचा दिए थे इन सभी को कोर्ट कार्रवाई में मदद करते हुए सभी की ऑटो रिक्शा कोर्ट से छोड़ो आएगा इंदौर ऑटो रिक्शा चालक महासंघ यह घोषणा की है ताकि रिक्शा चालक परेशान ना होना पड़े, और उन्हें कानूनी मदद मिल सके.
परिवहन अधिकारी जितेंद्र रघुवंशी से चर्चा के बाद उन्होंने जल्द ही समाधान शिविर एक छत के नीचे आयोजित करने का आश्वासन दिया है जिसमें शासकीय शुल्क पर ऑटो रिक्शा चालक अपने कार्य पूरे कर आ पाएंगे.
ऑटो रिक्शा चालकों के लिए महासंघ में हेल्पलाइन 8120002000 भी जारी किया है इसमें फोन लगाकर मदद पा सकते हैं