Indore News: इंदौर नगर निगम की लापरवाही पड़ रही रहवासियों को भारी, इस परेशानी से जूझ रहे लोग

Share on:

जहां एक तरफ नगर निगम इंदौर को सफाई में लगातार ख़िताब मिल रहा है, वहीं निगम के अधिकारियों की कुछ लापरवाही भी सामने आ रही है. दरसअल, क्षेत्र क्रमांक 5 के धीरज नगर, शिवबाग, माया नगर, बाबामनसब नगर ,कृष्ण बाग, गुरु नानक कॉलोनी, जैसे करीब 20 से 25 कॉलोनी वालों का दिन भर आना जाना होता है और यहां थोड़ी ही बारिश में काफी पानी भर जाता है. इस रोड से कई रहवासियों का निकलना होता है.

यही मेन रोड तक पहुंचने का मुख्य मार्ग है. नगर निगम बहुत से दावे करता है लेकिन पिछले 3 सालों से लगातार यहां के रहवासी वर्षा काल में थोड़ा ही पानी आने पर इस समस्या से जूझते हैं गिरते पड़ते रास्ता पार करते हैं इस और निगम के अधिकारी और ना ही पार्षदों का ध्यान आकर्षित होता है कि यहां के रहवासी इस मुश्किल से काफी परेशान हो रहे हैं. इसकी एक तस्वीर भी सामने आई जिमे साफ़ देखा जा सकता है कि पूरी रोड पानी से लबालब भरी हुई है.