इंदौर: देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. देश में ऐसे कई राज्य हैं जहां आज भी कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं, मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना महामारी शुरू होने के 513 दिन बाद गुरुवार को एक भी कोरोना का मरीज दर्ज नहीं किया गया.
देर रात जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 9329 सैंपलों की जांच की गई और सभी निगेटिव पाए गए. शहर में करीब डेढ़ माह से कोविड से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर में कोरोना का कहर 24 मार्च 2020 से बरपा था. पहले दिन कोरोना के चार मरीज मिले थे. धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती गई. 25 अप्रैल 2021 को एक ही दिन सर्वाधिक 1841 नए कोरोना संक्रमित मिले। 12 मई को शहर में 18 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा था.
दूसरी ओर गुरुवार को तीन मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घरों को लौटे. अब तक एक लाख 51 हजार 632 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं, वहीं 20 मार्च 2020 से अब तक 1391 ने कोरोना की वजह से जान भी गंवाई है.