Indore News: कल से शुरू होगा रमजान का महीना, शहर में होगा कोविड गाइडलाइन्स का पालन

Share on:

इंदौर: शहर में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार ने तांडव मचा रहा है, ऐसे में आने वाले सभी त्योहारों पर भी कोरोना के काले बादल छा रहे है। बता दे कि कल से दाऊदी बोहरा समाज के रमजान का महीना शुरू होने जा रहा है, और शहर में बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार भी ठीक पिछले वर्ष की तरह ही सैयदना साहब के फरमान के अनुसार सभी कोरोना नियमों का पालन कर इस बार के रमजान की इबादत की जाएगी।

बता दें कि कल से रमजान की शुरुआत होने के साथ ही सबसे पहला रोजा13 घंटे 52 मिनिट और आखरी रोजा 14 घंटे 30 मिनिट का होगा। साथ ही रमजान के इस पाक मौके पर समाजजन पांच वक्त पर नमाज अदा करेंगे और कुरान की तिलावत होगी।

दाऊदी बोहरा समाज के रमजान के महीने में समय समय पर नमाज अदा की जाती है और सभी समाजजन रोज़ा रख अल्लाह ताला से अपने सभी गुनाहों की माफ़ी मांगते है और दुआ करते है कि ऐसा गुनाह फिर कभी न हो, साथ ही इस बार भी कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए है कोरोना गाइडलाइन्स का पालन कर रमजान मनाया जाएगा।