Indore News: सेवा कुंज अस्पताल को सेंटर बनाना जनता की जीत – विधायक शुक्ला

Rishabh
Updated on:

इंदौर : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कनाडिया रोड पर स्थित सेवा कुंज अस्पताल को कोरोना सेंटर बनाए जाने के आदेश को जनता की जीत बताया है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और इंदौर के प्रशासन के द्वारा बार-बार नकारे जाने के बावजूद जनता के दबाव के कारण इसे सेंटर बनाया गया है।

शुक्ला ने सबसे पहले इस अस्पताल का दौरा किया था। उसके साथ ही उनके द्वारा इस मांग को मजबूती के साथ उठाया गया था कि इस अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज किया जाए। ध्यान रहे कि इस अस्पताल में 300 बिस्तर उपलब्ध है। पिछले वर्ष भी कोरोना के संक्रमण के दौर में इस अस्पताल को सेंटर बनाया गया था । क्षेत्र की जनता की ओर से भी बार-बार यह आवाज उठा रही थी कि इस अस्पताल को सेंटर बनाया जाए।

अभी 2 दिन पूर्व ही विधायक शुक्ला के द्वारा इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र भी लिखा गया था । इन सभी स्थितियों का परिणाम यह हुआ कि आज इंदौर से प्रशासन को इस अस्पताल को सेंटर बनाने का आदेश जारी करना पड़ा । कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे विधायक शुक्ला ने इसे जनता के दबाव की जीत निरूपित किया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन के द्वारा पहले से जनहित में इस मांग को मान लिया गया होता तो आज कई लोगों को इस हॉस्पिटल का फायदा मिल चुका होता।