Indore News: दो कांग्रेस विधायकों ने तैयार कराए 30,000 मेडिकल किट, संक्रमण मरीजों को की जाएगी वितरित

Mohit
Published on:

इंदौर: कांग्रेस के 2 विधायकों ने 30000 मेडिकल किट तैयार करवाए हैं। इन मेडिकल किट का वितरण कोरोना संक्रमण के शुरुआती लक्षण वाले मरीजों में किया जाएगा । इस किट के वितरण का शुभारंभ आईएमए के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया ।

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला एवं विधायक विशाल पटेल के द्वारा शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल की उपस्थिति में इस मेडिकल किट के वितरण का शुभारंभ किया गया । एसोसिएशन की इंदौर इकाई के अध्यक्ष डॉ सतीश जोशी और एसोसिएशन की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ निर्मल लखोटिया इस किट में शामिल की गई दवाइयों को देखा । उन्होंने कहा कि यह किट इन मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक है। इस किट का वितरण कोरोना के प्रारंभिक लक्षण वाले मरीजों में किया जाएगा।

विधायक शुक्ला और पटेल ने बताया कि आज बुधवार से यह कीट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 एवं देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले संक्रमण से प्रभावित नागरिकों को वितरित किया जाएगा। इस किट के वितरण के लिए पहले से ही दोनों विधायकों के द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में 5-5 केंद्र बनाए जा चुके हैं। इन केंद्र से मरीजों को किट का वितरण किया जाएगा।