Indore News: छतों पर लगे टीन शेड का संपत्तिकर लेने का विरोध, नोटिस जारी

Akanksha
Published on:

इंदौर। नगर निगम ने सेटेलाइट सर्वे करके मकान, धर्मशाला और मंदिरों की छत पर बने टीन शेड का भी संपत्तिकर लेने के लिए नोटिस जारी कर दिए, जिसका भाजपा विधायकों और संगठन ने विरोध किया। सर्वे के मान से पंचकुइया चौराहे पर बनी पद्मवंशी राठौर धर्मशाला को दो लाख रुपए से ज्यादा का संपत्तिकर बिल भेज दिया। गुलरेश्वर महादेव मंदिर की छत पर बने टीन शेड का भी बिल थमा दिया। कई छोटे स्कूलों और मकानों पर लगे टीन शेड के आधार पर सभी को नोटिस जारी हो गए हैं।

ALSO READ: तालिबान पर बरपा क़तर के गुस्से का कहर, कहा- हमसे सीखो देश चलाना
पूर्व पार्षद दिनेश शुक्ला ने सांसद शंकर लालवानी, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे से बात की। परसों रेसीडेंसी कोठी में सांसद-विधायकों की बैठक में नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के सामने मामला उठाया। पाल ने जांच करने के लिए कहा है। जनप्रतिनिधियों का कहना था कि कई लोगों की छत से पानी रिसने के कारण लोगों ने टीन शेड डाल दिए। उसका कमर्शियल उपयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों से छत पर लगे टीन शेड के हिसाब से संपत्तिकर नहीं वसूलना चाहिए। कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर आपत्ति उठाई है। नगरीय प्रशासन विभाग लगातार सभी नगर निगम से कह रहा है कि सेटेलाइट सर्वे के हिसाब से संपत्तिकर का पैसा वसूलें। मामले को लेकर कुछ लोग कोर्ट जाने की तैयारी भी कर रहे हैं।