Indore News: रिव्हर फ्रन्ट डेव्हलपमेंट के तहत अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही

Rishabh
Published on:

दिनांक 12 मार्च 2021: निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा रिव्हर फ्रन्ट डेव्हलपमेंट योजनांतर्गत नंदलालपुरा रिव्हर साईड रोड, संजय सेतु के सामने से नदी किनारे किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई, जिसके तहत करू जोशी 3 नंदलालपुरा, महेश चैहान 5 नंदलालपुरा, मनीष खस राजीव गांधी नगर, दीनु बंगाली राजीव गांधी नगर, नेहा जितेन्द्र सिंह राजीव गांधी नगर, भरत भेरोसिंह राजीव गांधी नगर द्वारा नदी किनारे बनाये गये टीन शेड के मकान व दुकान को हटाने की कार्यवाही जेसीबी के माध्यम से की गई।

कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी पीएस आरोलिया, रिमूवल अधिकारी बबलु कल्याणे व अन्य उपस्थित थे।