Indore News: मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही जारी, मिलावटी डीजल जप्त

Akanksha
Published on:

इंदौर  (Indore News) : जिले में कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में माफियाओं और मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है। इस सिलसिले में महिंद्रा पिकअप एमपी 43 जी 1040 से 1800 लीटर मिलावटी डीजल मय वाहन और एक डिस्पेंसग यूनिट सहित जप्त किया गया। यह जप्ती महू के किसनगंज में रफीक पिता यूसफ खान प्रोपराइटर आर के ट्रेडिंग कम्पनी से की गयी। बिल अनुसार पदार्थ एलवीबीओ (low viscosity base oil ) दर्ज है जो केएस ऑर्गेनिक लिमिटेड जिला धार से प्रप्त किया जाता है। बताया गया कि 64 रुपये में खरीदकर 75 रुपये में विक्रय किया जाता है। आरोपी ग्राम ढाल खलघाट रोड जिला धार में ढाबे के पास से विक्रय करता था। इसके अलावा मानपुर एरिया में भी विक्रय करता था। जप्त सामग्री मय वाहन के कीमत चार लाख 55 हजार 200 रुपये है।