Indore News : इंदौर में नहीं बढ़ेंगे दूध के भाव, दूध मंडी बनाने की जरूरत

Suruchi
Published on:

इन्दौर( Indore News) – मप्र दूध खानसागी सम के ईश्वर जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंगलाल पानेरी, महामंत्री दिनेश जोशी संयुक्त रूप से कहा है कि दिनांक 30.08.2021 को कार्यकारिणी की बैठक तिलकपथ पर हुई। इसमें आगामी सितम्बर से दूधबंदी के भाव के विषय में समीक्षा की गई । वर्तमान में पशु है खली कपासा भूसा आदि महंगा है। इसलिए संघ ने निर्णय लिया कि उत्पादक उपभोक्ता के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष सितम्बर में दूध के भाव घटाये जाते है परन्तु इस वर्ष ना दूध के भाव घटेंगे और ना ही बढ़ेंगे । पूर्व घोषित वर्तमान प्रचलित भाव ही यथा स्थिर रहेंगे ।

जब तक पूर्व घोषित ग्रामीण उत्पादक क्रय भाव ही पूर्व घोषित क्रय भाव से ही दूध क्रय किया जायेगा । आम उपभोक्ताओं में विनम्र अपील है कि संघ द्वारा भाव वृद्धि नहीं की गई है। वर्तमान प्रचलित भाव से ही भुगतान करें। साथ ही आग्रह है कि थैली पैक बासी महंगे दूध का बहिष्कार करें । शुद्ध दूध दुकानों या मोटर सायकल हाकरों से ही ताजा दूध क्रय करें । संघ ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन्दौर शहर का तेजी से विकास और विस्तार हो रहा है उसको ध्यान में रखते हुए दूध मंडी की आवश्यकता है दूध वाहन ट्राफिक व्यवस्था के कारण शहर में नहीं आ-जा सकते इसलिये प्रशासन निम्न दर पर भूमि उपलब्ध कराये जावें तो शहर के चारों ओर दूध मंडी कायम की जावें ।