Indore News :पुलिस की ई-एफआईआर सेवा से भी हो रहा हैं लोगों की समस्याओं का निदान

Share on:

इंदौर (Indore News) : शहर में चोरी नकबजनी वाहन चोरी आदि वारदातों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम महेश चंद जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन -1 राजेश व्यास के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक सराफा एस के एस तोमर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सर्राफा द्वारा एक शातिर मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा गया है। क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस थाना सराफा द्वारा असामाजिक तत्व एवं अपराधियों पर सतत निगाह रखी जा रही है । साथ ही पुलिस मुख्यालय द्वारा जनता की सुविधा हेतु सुविधा हेतु शुरू की गई E-f.i.r. सेवा के लिए भी कार्यवाही की जा रही है।

इसी अनुक्रम में दिनांक 05.10.21 को फरियादी द्वारा पुलिस थाना सराफा क्षेत्र की ई-एफआईआर की गई की रात्रि में कोई अज्ञात बदमाश उनकी मोटरसाइकिल बोहरा बाजार से चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 106/ 21 धारा 379 का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान गठित टीम द्वारा घटनास्थल के सीसीटीवी के फुटेज निकाले गए जिसमें एक लड़का चोरी करते हुए दिखाई दिया। उक्त फुटेज को को आसपास के इलाकों में दिखाया गया तथा आसपास सभी अहातों में पतासाजी की गई ,जिसकी पहचान बाबू पिता नंदराम बसोर निवासी सागर के रूप में हुई । जिसका फुटपाथ पर सोना तथा शराब अहाते में शराब पीने आना पता चला ।इस आधार पर टीम द्वारा निगाह रखी गई तथा आरोपी बाबू को गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी बाबू से घटना में चुराई गई मोटरसाइकिल जप्त की गई तथा पूछताछ के आधार पर थाना सराफा के अन्य 03 प्रकरणों अपराध क्रमांक 101/ 21,104/ 21,107/ 21 की मोटरसाइकिल भी आरोपी की निशानदेही पर जप्त की गई। आरोपी मूलतः सागर का रहने वाला है तथा खानाबदोश होकर फुटपाथ पर ही होता है तथा अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु मोटरसाइकिल चोरी कर उसके पहिए या बैटरी निकाल कर मोटरसाइकिल को लावारिस टूटी फूटी हालत आदि में छोड़ देता था । आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे अन्य अपराधों व वाहनों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सराफा के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक संजीव सोनी आरक्षक रोहित की सराहनीय भूमिका रही।