Indore News : घर से नाराज होकर भागी 14 वर्षीय नाबालिक को पुलिस ने 24 घंटो में ढूंढ निकाला

Suruchi
Updated on:

इन्दौर( Indore News)- इंदौर जिले में गुम बालक/बालिकाओं तथा महिलाओ आदि की दस्तयाबी हेतु पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन,इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र तथा पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर मनीष कपूरिया द्वारा उक्त प्रकरणों को प्राथमिकता से लेते हुए विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व)  आशुतोष बागरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-3) इंदौर शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा इंदौर निहित उपाध्याय के निर्देशन में थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा एवं उनकी टीम द्वारा अपने क्षेत्र मे निर्देशो के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए 14 वर्षीय अपहृता बालिका को 24 घण्टो के अंदर दस्तयाब करनें में सफलता हासिल की।

इसी कडी मे कार्यवाही के दौरान दिनांक 01.09.2021 को सूचनाकर्ता द्वारा सूचना दी गयी थी कि उसकी पुत्री को ईट भट्टा अमरापुरी भानगढ जिला इन्दौर से कोई अज्ञात व्यक्ति बिना बताये कहीं ले गया है। उक्त सूचना पर थाना हीरानगर पर तत्काल अपराध धारा 363 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये तत्काल अलग- अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयास करतें हुए अपहृत बालिका के बारे में जानकारी पता कि गई इसके आधार पर उक्त बालिका को जिला खंडवा से प्रकरण पंजीबद्ध के उपरांत मात्र 24 घंटो के अंदर विधिवत दस्तयाब कर उसकी मां व बहन के सुपुर्द किया गया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा, उनि. कमल सिंह रघुवंशी, प्र.आर. शिवराज सिंह, म.आर. आशा चौहान, आर. बृजेश मीणा, आर. विजय सिंह, आर. इमरत यादव, आर. अनिल परमार, आर. सुनील परमार की सराहनीय भूमिका रही।