Indore News: पुलिस के हत्थे चढ़ा 7 वर्ष पुराने चोरी के प्रकरण मे फरार आरोपी, अवैध हथियार किए जब्त

Share on:

Indore News : पुलिस उप महानिरीक्षक मनीष कपूरिया द्वारा फरार आरोपियों एवं स्थाई/फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटियो की तामीली हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व आशुतो आशुतोष बागरी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-02 राजेश रघुवंशी, नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना जयंत राठौर के मार्गदर्शन में थाना खजराना द्वारा सभी पुराने स्थाई/फरारी/गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु टीम गठित की गई। इसी क्रम मे मुखबिर सूचना पर 07 वर्ष पुराने प्रकरण मे फरार स्थाई वारंटी को अवेध चाकू के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई।

दिनांक 30.10.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी एक व्यक्ति स्टार चौराहा बस स्टैंड के पास चाकू लिए खड़ा है, उक्त पर से टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया तथा जिसके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया गया । आरोपी से नाम पता पूछते अपना नाम इमरान उर्फ गब्बर उर्फ भूरा पिता रफीक उम्र 34 साल निवासी कमलापुर देवास बताया।आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हैं उसके विरुद्ध माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय इंदौर के प्रकरण क्र.12753/2014 थाना खजराना के अपराध धारा 379 भादवि में जमानत उपरांत से पेशी दिनांक पर उपस्थित नही होने पर न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया है।

उक्त पर से आरोपी के विरूध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंटी तामिली किया गया तथा आरोपी को माननीय न्यायालय समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन थाना प्रभारी दिनेश वर्मा, si रितेश यादव, प्र आर दीपक, प्र आर जितेन्द्र, आरक्षक संदीप व आरक्षक नवीन की सराहनीय भूमिका रही।